बबलू चौरसिया को मंत्री की पहल पर TMH में कराया गया था भर्ती
Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विनम्र व्यवहार के कारण काफी लोकप्रिय हैं. आज फिर उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय दिया. शनिवार को मंत्री को सूचना मिली कि उनके बचपन के दोस्त बबलू चौरसिया का इलाज के दौरान निधन हो गया. इसके बाद मंत्री ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये और रांची से जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने दोस्त के घर पहुंचकर परिजनों का सांत्वना दिया और अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने अर्थी को कंधा देकर अंतिम विदाई दी. बबलू चौरसिया के बीमार पड़ने की खबर जब उन्हें मिली थी उन्होंने ही टीएमएच में उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की. मौत होने के बाद उन्होंने अस्पताल का बिल भी माफ कराया.
इसे भी पढ़ें- DGP">https://lagatar.in/after-the-audio-went-viral-the-criminals-amd-police-were-upset-ankush-asked-for-help-from-the-dgp-see-video/77230/">DGP
साहब, ऑडियो वायरल होने के बाद गुंडे और पुलिस कर रहे परेशान, SP, यहां खूंटी में टंगे कपड़े के जैसे, अंकुश ने मांगी मदद
प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे बबलू
जमशेदपुर के कदमा के रहने वाले बबलू चौरसिया एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे. मध्यमवर्गीय परिवार के बबलू बन्ना गुप्ता के पुराने मित्रों में से एक थे. दोनों अक्सर एक दूसरे मिलते और राजनीतिक और पारिवारिक बातें होती थी. बबलू जब से बीमार पड़े थे, बन्ना गुप्ता लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे.
दोस्त के निधन के बाद बन्ना गुप्ता ने किया भावनात्मक पोस्ट
दोस्त को अंतिम विदाई देने के बाद बन्ना गुप्ता ने ट्विटर पर एक भावनात्मक पोस्ट भी किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि "आज मन बहुत दुखी और व्यथित हैं. आज मैंने अपने साथी, अपने बचपन के दोस्त और भाई समान बबलू चौरसिया को खो दिया है, टीएमएच में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. आज दोस्ती का फर्ज अदा करने का वक्त था तो अंतिम विदाई में बबलू भाई को कंधा देकर नम आंखों से विदाई दी. तुम बहुत याद आओगे भाई"
[wpse_comments_template]